बरेली। अंग्रेजों के बनाए गए कानून रविवार रात 12 बजे से खत्म हो गए। भारतीय न्याय संहिता के तहत बरेली जिले मे पहली एफआईआर बारादरी कोतवाली मे दर्ज की गई है। शहर के डोहरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल से पीलीभीत के दंपती का एक महीने का बच्चा चोरी हो गया है। पिता ने बारादरी थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अस्पताल संचालक समेत कुछ स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 97 के तहत लिखी गई। यह रिपोर्ट प्रदेश मे नए कानून के तहत दूसरा मुकदमा बताया जा रहा है। पीलीभीत शहर में सुनगढ़ी गौंटिया निवासी सुशील कुमार गरीब लोगों को सस्ता भोजन कराने वाली संस्था के लिए खाना बनाने का काम करते है। सुशील ने बताया कि उनकी पत्नी कोमल ने एक महीने पहले पीलीभीत के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। बच्चे की तबीयत में सुधार नही हो रहा था तो किसी की सलाह पर वह बच्चे को नौ दिन पहले बरेली के अपोलो अस्पताल में ले आए। उसे बेबी वार्मर मे रखवा दिया गया। परिवार के लोग भी अस्पताल परिसर में ही वक्त काट रहे थे। रविवार रात दो बजे के बाद किसी समय बच्चा चोरी कर लिया गया। सुबह छह बजे परिवार को इसकी जानकारी हुई तो परिजनों ने हंगामा किया। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय पुलिस के साथ पहुंचे तो देखा कि पूरे अस्पताल में कहीं सीसीटीवी कैमरा ही नहीं लगा है। पड़ोस की दुकान के एक कैमरे की फुटेज मे सफेद शर्ट पहनकर अस्पताल में आ-जा रहे एक शख्स की धुंधली तस्वीर मिली है। शुरू मे पुलिस ने शक के आधार पर परिवार के ही एक शख्स से पूछताछ की। नतीजा न निकलने पर अस्पताल संचालक व स्टाफ को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी। सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि बच्चे का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, आसपास के अन्य फुटेज चेक कराए जा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव