नई रोशनी योजना की शिक्षा लेने के बाद आराम से कमा खा सकती हैं महिलाएं : नशरीन बानो

लखीमपुर/बरवर खीरी-: कस्बा बरवर के मदरसा मुजफ्फर हुसैन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भूषण सेवा संस्थान उचौलिया लखीमपुर खीरी द्वारा संचालित अल्पसंख्यक महिलाओं का छ: दिवसीय के नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का फीता काटकर शुभारंभ बरवर चैयरमैन नसरीन बानो ने किया इस नई रोशनी के प्रशिक्षण में महिलाओं को छ: दिनों तक शिक्षा दी जाये गी जिसमें शैक्षिक सशक्तिकरण स्वास्थ्य और स्वच्छता स्वच्छ भारत वित्तीय प्रणाली जीवन कौशल महिलाओं के कानूनी अधिकार डिजिटल साक्षरता महिलाओं के नेतृत्व में कुशलताए सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन के लिए पक्ष समर्थन व आदि बिंदुओं पर उपस्थित 125 महिलाओं को शिक्षा दी गई यह शिक्षा महिलाओं को 5 बच्चों में दी गई तथा उपरोक्त निम्म बिंदुओं की शिक्षा ग्रहण करने के बाद महिलाएं अपने जीवन खुशी से गुजार सकती हैं नई रोशनी योजना अल्पसंख्यक महिलाओं को उच्च कोर्ट की बरीयता दे रही है जिसमें अल्पसंख्यक महिलाएं आगे बढ़ सके परामर्श से लेकर सिलाई कढ़ाई आदि की शिक्षा दी जाती है तथा साथ ही नई रोशनी योजना की शिक्षा लेने बाली महिलाओ को छः दिनो मे छः सौ रूपये की प्रति महिला को स्कालरशिप देती है इस अवसर पर मुख्य अतिथि बरवर चेयरमैन नसरीन बानो पत्नी शाहिद बेग भूषण सेवा संस्थान उचौलिया लखीमपुर खीरी के निदेशक डॉक्टर दिनेश शर्मा शिक्षकों में बेच लीडर अशोक सक्सेना सत्येंद्र कुमार राहत अब्बास जैदी गौहर फातिमा सर्वेश्वर कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *