*जैसलमेर- बाड़मेर- भाभर रेल परियोजना एवं जवानों के लिए कन्याकुमारी से बाड़मेर कोकेन रेलमार्ग सहित नई रेलगाड़ियों के संचालन की मांग : सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल
राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर -जैसलमेर – बालोतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर आयोजित मंडलीय समिति की बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ संसदीय क्षेत्र तथा जोधपुर मंडल से जुड़े विभिन्न रेलवे विषयों एवं समस्याओं पर विस्तृत संवाद किया।
सांसद बेनीवाल ने बैठक में क्षेत्र के विकास से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण मांगें एवं सुझाव रखे। इनमें प्रमुख रूप से सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर रेल लाइन परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने, 11 अंडरब्रिज निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने, इरोड से बाड़मेर साप्ताहिक रेलगाड़ी को पुनः शुरू करने सहित कन्याकुमारी से बाड़मेर कोकेन रेलमार्ग सहित क्षेत्र में नई
रेलगाड़ियों मौजूदा जोधपुर , अहमदाबाद रेलमार्ग सहित लम्बी दूरी की अन्य ट्रेनों के संचालन और फेरे बढ़ाने, जयपुर-दिल्ली और दक्षिण भारत में राजस्थान प्रवासियों के आवागमन हेतु नई ट्रेनों की शुरुआत करने, ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित कराने, बाड़मेर-मुनाबाव ट्रेन का खड़ीन स्टेशन पर ठहराव करवाने, जोधपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की शुरुआत करने सहित अनेक अन्य विषय शामिल रहे।
सांसद बेनीवाल ने बताया कि बैठक के दौरान अजमेर एवं जोधपुर मंडलों से जुड़े विकास कार्यों, सुझावों और कार्यसूची पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि रेलवे हमारे क्षेत्र के विकास की रीढ़ है। इसलिए क्षेत्र की जनता को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराना और नई योजनाओं को धरातल पर लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और रेलवे के माध्यम से विकास को गति देना ही उनका संकल्प है।
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि रेलवे हमारे क्षेत्र की जीवन रेखा है। जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे परियोजनाओं को आगे बढ़ाना और नई सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के हित में हर संभव प्रयास जारी रहेगा।
– राजस्थान से राजूचारण