नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी के जनरेटर रूम मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग, टला हादसा

बरेली। मंगलवार को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर रूम मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जानकारी लगते ही बरेली जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर कर्मियों ने अग्निशमन सिलिंडर से आग पर काबू पाया। घटना की वजह से ट्रेन जांच पड़ताल के बाद एक घंटे विलंब से रवाना हुई। जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई। मंगलवार की शाम करीब पौने चार बजे राजधानी एक्सप्रेस बरेली के आउटर पर पहुंची। वहां से एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने के दौरान लोको पायलट ने देखा कि इंजन के पीछे लगे जनरेटर रूम में धुआं निकल रहा है। लोको पायलट ने तुरंत ही ट्रेन मैनेजर को सूचना देकर कंट्रोल को सूचित किया। इसके बाद ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचते ही उसमें सवार मैकेनिक ने जनरेटर रूम में पहुंचकर अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया। उसी दौरान आग की सूचना पर ट्रेन में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। किसी तरह यात्रियों को समझाकर शांत किया गया। इलेक्ट्रिक विभाग की टीम का कहना था कि लोड अधिक होने के कारण मोटर गर्म होने से शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे जनरेटर रूम मे मीटर जल गया। जले वायर और मीटर को रिपेयर करने मे टीम को करीब डेढ़ घंटा लग गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मीटर और तार आदि दुरुस्त कर शाम 5:33 बजे ट्रेन को रवाना करा दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *