अमेठी (फुरसतगंज) – शासन के आदेश पर परिषदीय विद्यालयों में नवीन सत्र की शुरुआत हो गई है , बच्चों को किताबें ,ड्रेस बैग, आदि वितरण का कार्यक्रम भी शुरू हो चुका है । इसी कड़ी में विकासखंड बहादुरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा उड़वा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों को ड्रेस का वितरण किया गया। ड्रेस के मिलने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय में पहुंचे ग्राम प्रधान भीम सिंह ने विद्यालय के 153 बच्चों को ड्रेस वितरित की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के बिना संसार में कुछ नहीं है।और बच्चों से हर रोज ड्रेस में ही स्कूल आने की हिदायत दी गई वहीं बच्चें भी ड्रेस पाकर उत्साहित नजर आए। ड्रेस वितरण के दौरान प्रधानाध्यापक एजाज अहमद, राकेश कुमार, नेहा गुप्ता,श्रीमती ललिता सिंह इस दौरान ग्रामसभा के समाजसेवी अभिलाष सिंह,कालिका प्रसाद मौर्य आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।
-सन्तप्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी