नई चिकित्सा तकनीकी से बच रही हार्ट अटैक से मरीजों की जान

बरेली। आईएमए मे हार्टअटैक, हार्ट ब्लॉकेज के मरीजों के उपचार में हो रहे नए शोध और तकनीकी पर सीएमई का आयोजन किया गया। सीएमई में रीसेंट इनोवेशन इन इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी और रेबीज प्रोफिलेक्सिस और प्रबंधन पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जानकारी दी। सीएमई में फोर्टिस अस्पताल, नोएडा के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ निदेशक डॉ. संजीव गेरा इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में हाल में हुए शोध और नई चिकित्सा तकनीकी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हार्टअटैक, हार्ट ब्लॉकेज से मरीजों की जान बचाने मे नई तकनीकी बहुत कारगर साबित हो रही है। एसआरएमएस मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग की प्रमुख प्रोफेसर डॉ स्मिता गुप्ता ने रेबीज प्रोफिलेक्सिस और प्रबंधन पर चर्चा की। बैठक के अन्त में साइंटिफिक चेयरमैन डॉ सुदीप सरन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. डीपी गंगवार, सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, डॉ. शिवम, पीआरओ डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. संध्या गंगवार, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ सीपी पांडेय, डॉ. मोनिका अवस्थी, डॉ. एसपी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *