बिशारतगंज, बरेली। ब्लॉक क्षेत्र के नोहरा हसनपुर गांव में मलेरिया के रोगी मिलने की सूचना पर मुख्य मुख्य विकास अधिकारी देवयानी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विश्राम सिंह ने गांव में साफ सफाई का निरीक्षण एवं मच्छरदानी वितरण की। शनिवार को गांव पहुंची सीडीओ ने सीडीपीओ मुकुद मिश्रा को निर्देशित किया कि वह आशा और आंगनबाड़ी से घर-घर जाकर संपर्क कराएं और किसी को मलेरिया की शिकायत पर इलाज मुहैया कराए। सीडीओ ने ग्रामीणों को गांव में साफ सफाई रखना बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां जाकर जांच कराकर दवा लेने की सलाह दी और गांव में घूम कर साफ सफाई का जायजा लेने के बाद ग्रामीणों से आसपास साफ-सफाई रखने की बात कही। इस दौरान हर परिवार को एक एक मच्छरदानी वितरित की। सीडीओ ने कहा नोहरा हसनपुर गांव में पिछले आठ माह में करीब 50 केस मिले है यदि ध्यान नहीं दिया गया तो 15 सितंबर तक केस बढ़ सकते है इसलिए मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम रखा गया है। सीडीओ ने गांव में 500 मीटर के रास्ते को बनवाने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए। बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि किसी प्रकार की बीमारी होने पर अस्पताल जाएं झोलाछाप का सहारा न लें क्योंकि वह बिना जांच के दवा देते है। ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ लें जांच कराकर दवा लें। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान पुष्प लता वर्मा, नीरज वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, सर्वेश लोधी, बृजपाल सागर, राम बहादुर सहित ब्लाक के अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव