बरेली। धोपेश्वर नाथ मंदिर की मढ़ी मे सोमवार की सभा बाबा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मढ़ी मे खून से लथपथ बाबा का शव पड़ा हुआ था। मंदिर मे बाबा की हत्या की सूचना पर हड़कंप मच गया। भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे। सूचना पर कैंट पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नही हो सकी है। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाबा की मौत से पर्दा उठ सकेगा। आपको बता दे कि धोपेश्वर नाथ मंदिर परिसर की एक मढ़ी मे पिछले काफी समय से रामचन्द्र गिरी (55) रह रहे थे। मंदिर में ही रह कर वह सेवा करते थे। सोमवार की सुबह मंदिर पहुंचे भक्त होली की शुभकामनाएं देने बाबा रामचन्द्र गिरी के पास उनकी मढ़ी मे पहुंचे। जहां खून से लथपथ बाबा का शव पड़ा मिला। बाबा की हत्या की सूचना तेजी से आसपास फैल गई। हत्या की जानकारी पर आसपास के लोगो की भीड़ मंदिर पर पहुंच गई। घटना की जानकारी कैंट पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस बाबा के गिरने की वजह से मुंह से अधिक खून बहने से मौत होना मान रही है। जबकि लोगों को मानना है कि बाबा की हत्या की गई है। क्योंकि बाबा के गले पर एक घाव मिला है। फिलहाल मढ़ी पर रहने वाले बाबा की किसी से कोई रंजिश नही थी। बाबा की मौत का कारण आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा होगा।।
बरेली से कपिल यादव