धोपेश्वर नाथ मंदिर में बाबा की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

बरेली। धोपेश्वर नाथ मंदिर की मढ़ी में बाबा की हत्या की गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस को हत्या का कारण अब तक नहीं लग सका है। पुलिस बाबा की हत्या का कनेक्शन उनके घर से जोड़कर जांच में जुटी है। आपको बता दे कि धोपेश्वर नाथ मंदिर परिसर की एक मढ़ी मे पिछले काफी समय से रामचंद्र गिरी (55) रह रहे थे। मंदिर में ही रहकर वह सेवा करते थे। सोमवार की सुबह मंदिर परिसर में उनकी खून से लथपथ शव मिला था। शुरूरात से ही लोग बाबा की हत्या होने की बात कह रहे थे। पुलिस इसे हादसा मान रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। अब पुलिस भी मान रही है कि बाबा रामचंद्र गिरी की हत्या हुई है। क्योंकि बाबा की मौत सिर के पिछले हिस्से में लगी चोट से हुई है। बाबा के सिर पर अज्ञात हत्यारों ने भारी चीज से हमला किया था। हमले मे बाबा की सिर की हड्डी टूट गई। इसके अलावा बाबा के शरीर पर और भी चोट के निशान मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को अब इस तक इस मामले में हत्या का कारण पता नहीं लग सका है। बाबा की किसी से कोई रंजिश और विवाद भी नही मिला है। अब पुलिस बाबा की हत्या का कनेक्शन उनके घर से जोड़कर देख रही है। पुलिस को आशंका है कि बाबा की हत्या संपत्ति और बंटवारे को लेकर हो सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *