बिहार/मझौलिया- थाना क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत के सरपंच सरकारी राशि गबन करने के आरोप में मझौलिया पुलिस ने सदन छापेमारी कर सरपंच समेत दो लोगों को जेल भेज दिया। मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि बहुअरवा पंचायत के सरपंच रामचंद्र यादव तथा सचिव नीतेश कुमार के खिलाफ ग्राम कचहरी के उप सरपंच सुरेश यादव ने कोर्ट परिवाद दायर कर सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाया था । मझौलिया थाना कांड संख्या 491/18 दर्ज कराई जिसमें सरपंच रामचंद्र यादव एवं ग्राम कचहरी के सचिव नितेश कुमार पर चेक के माध्यम से जाली हस्ताक्षर कर ₹51हजार राशि की गबन करने का आरोप लगाया था । इसकी जानकारी देते हुए मझौलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा कांड के सत्यापन के उपरांत गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था वहीं थाना में बंद सरपंच को कपड़ा देने आए बहुअरवा पंचायत के रितु यादव एवं चुन्नू यादव को शराब के नशे में धुत देख थाना में तैनात अवर निरीक्षक सुनीलकुमार सिंह दोनों को पकड़ मेडिकल जांच उपरांत सरपंच के साथ उन्हें भी जेल भेज दिया गया दोनों पर शराब उत्पाद अधिनियम के तहत मझौलिया थाना कांड संख्या 82/19 दर्ज है । छापेमारी अभियान में दरोगा सुनीलकुमार सिंह ,के पी यादव, राम अयोध्या सिंह, पंकज सिंह, बिंदेश्वरी राय समेत पुलिस बल मौजूद थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट