शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज होने से आहत एक अधेड़ बीते बुधवार को घर से लापता हो गया जिसका शव शुक्रवार को थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र में एक कब्रिस्तान के पास पेड़ पर फंदे से लटका बरामद हुआ है पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे उसने माली हालत का जिक्र करते हुए आरोपो को निराधार और झूठा बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में कब्रिस्तान के पास खेत में पेड़ से फंदे के सहारे लटक रहा था। शव की पहचान थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेहमंद गढ़ी निवासी 56 बर्षीय राजेन्द्र के रूप में हुई है।पुलिस ने परीजनो को घटना की जानकारी दी।परीजनो मौके पर पहुंचे और शव देख बिलख पड़े वहीं परीजनो ने बताया कि राजेन्द्र रोजा क्षेत्र में स्थित जी सर्जीवीयर फैक्ट्री में पर्चेजर के पद पर कार्यरत थे। आरोप है की फैक्ट्री के मालिक विन्रम अग्रवाल ने चोरी व धोखाधड़ी का झूठा आरोप लगाते हुए बीते छह अगस्त को राजेन्द्र,नकुल व मनोज गुप्ता के खिलाफ अभियोग पंजिकृत कराया था।तब से राजेन्द्र कुछ परेशान चल रहे थे।बुधवार की सुबह राजेन्द्र फैक्ट्री मालिक से मिलने जाने की बात कह कर घर से निकले थे। जिसके बाद से उनका कुछ पता नही चल सका। परिजन राजेन्द्र की मौत के लिए फैक्ट्री मालिक को जिम्मेदार बता रहे है सुसाइड नोट में आरोपो को बताया निराधार पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।जिसमे हालत का जिक्र करते हुए लिखा है कि मैं राजेन्द्र प्रसाद आत्महत्या करने जा रहा हूं आगे लिखा है कि जी सर्जीवीयर फैक्ट्री के मालिक विनम्र अग्रवाल व घनश्याम दास अग्रवाल। मुझे झूठे आरोपो में फंसा दिया है। घृणित कार्य नकुल सक्सेना और मनोज गुप्ता ने किया है। लिखा है मैं एक माह से बहुत परेशान हूँ परिवार गरीब व पिता बीमार है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर