बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने चार लोगों पर उनके खाते से धोखाधड़ी कर 15 लाख 11 हजार रुपये निकाल लिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित की तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी रामकृष्ण लोधी ने बताया कि वृद्धावस्था की वजह से हरीश पुत्र रामकिशोर हाल निवास लोधीनगर को विश्वास कर खाता खुलवाने के लिए बैंक लेकर गया था और सारी औपचारिकताएं पूरी कराई थी। इसी का फायदा उठाते हुए बैंक पासबुक मे एटीएम कार्ड और चेकबुक हरीश ने प्राप्त कर ली। पीड़ित ने आगे बताया कि कुछ चल अचल संपत्ति बेंची थी उसका सारा पैसा इसी खाते में जमा कराया था। 5 जनवरी को जरूरत पड़ने पर पैसे लेने और एटीएम कार्ड, पासबुक चेकबुक लेने बैंक गया तो पता चला कि खाते में जमा राशि पहले ही निकाली जा चुकी है। जब पैसों के बारे में गहन जानकारी की तो पता चला कि एटीएम कार्ड चेकबुक और पासबुक हरीश के पास है। हरीश ने एक गैंग बना रखा है जिसमें निजाम, नन्हे राठौर, वीरेंद्र आदि लोग शामिल है। सभी ने मिलकर धोखाधड़ी की है। हरीश ने खाते से 15 लाख 11 हजार 710 रुपये निकाल लिए। जब हरी से इस बारे में पूछा तो जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित रामकृष्ण लोधी ने पुलिस से शिकायत की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव