Breaking News

धूम धाम से मनाया जायेगा आजादी का जश्न: निगहत खान

*आज महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई से होगा जश्न का प्रारम्भ

*जश्न ए आजादी ने एक सप्ताह के आयोजन का पोस्टर किया लांच

*लखनऊ के कोने कोने में होगा आजादी का जश्न: सबीहा अहमद

लखनऊ।15 अगस्त धूम धाम से मनाने के लिए होटल डायमंड पैलेस में जश्न ए आजादी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने की।इस अवसर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा एक पोस्टर भी लॉन्च किया गया।जिसमें 9 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।बैठक का संचालन वामिक खान ने किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों को छुट्टी और पिकनिक का दिन न मानें,देश के लिए आप की भी जिम्मेदारी है इसे महसूस करिये और इन अवसरों को अपने धार्मिक त्योहारों की तरह धूमधाम से मनाइए, यह सरकारी रस्मो रिवाज की अदायगी भर नहीं है बल्कि आजादी के प्रति आप की भी जिम्मेदारी और जवाबदेही है।ट्रस्ट की महामंत्री निगहत खान ने कहा कि देशभक्ति की ये भावना नागरिकों में सिर्फ 15 अगस्त, 26 जनवरी तक ही न सीमित रहे,ये हमेशा जागृत रहे।इस मौके पर
सुप्रसिद्ध योग प्रशिक्षक
के. डी. मिश्रा ने कहा कि जश्न ए आजादी ट्रस्ट के बैनर तले योग कार्यक्रमों के प्रशिक्षण शिविर का शुभ आरम्भ छावनी परिषद के विद्यालय के बच्चों के साथ हो गयी है।
योग प्रशिक्षण शिविर का मुख्य कार्य 11 अगस्त को सुबह 9:00 बजे जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर 2 पर होगा।
समाजसेवी अब्दुल वहीद ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की एक टीम काकोरी स्थित शहीद स्मारक भी गई और वहां पर दीप जलाकर काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।सलाउद्दीन शिबू एडवोकेट ने कहा कि ट्रस्ट तो बहुत है पर देश में आजादी का चलने वाला यह पहला ट्रस्ट को जो भी विधिक सहायता की जरूरत होने पर उसके लिए सदैव तैयार रहेगा एडवोकेट प्रमिला मिश्रा ने कहा कि हिंदू मुसलमान आपस में नहीं लड़ते है बल्कि तीसरी ताकते अमन-चैन की बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं।कमल शर्मा ने कहा कि धर्म से ऊपर उठकर हम देश के लिए एकजुट होकर कार्य करें।मुर्तजा अली ने कहा आजाद भारत के लिए संघर्ष करने वाले बलिदानों को याद करके उनकी शहादत को नमन किया जाए।
इस अवसर पर कुदरत खान ने कहा कि रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लीजिए।रक्त लेना ही नहीं देना भी सीखे।
इस अवसर पर संजय सिंह, सबीहा अहमद,वसीम अहमद,जुबैर अहमद,मुर्तजा अली,कुदरत खान,शहजादे कलीम
राजीव टंडन,मौलाना कुम्मी अनवर आलम,सलाहुद्दीन शिबू एडवोकेट,एडवोकेट प्रमिला मिश्रा, तौसीफ हुसैन,जुबैर अहमद,कमल शर्मा,सपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू ,प्रिंस आर्या,मो वसीम,हरपाल सिंह जग्गी,शाहिद सिद्दीकी, आकिब कुरैशी,मो आफाक,हलीमा अजीम, मो अल्वी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *