धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिभाओं की नही कोई कमी

नवाबगंज, बरेली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, त्वार जागीर, नवाबगंज मे वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. एमपी आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. गिरीश चंद्र यादव एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) वीरेंद्र गंगवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. एमपी आर्य ने विद्यालय के क्रियाकलापों और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिभाओं की कोई कमी नही होती बस उन्हें उचित अवसर और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एडीआईओएस डॉ. गिरीश चंद्र यादव और जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक वीरेंद्र गंगवार ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचते हुए पढ़ाई पर केंद्रित रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश यादव ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया तथा निर्धन बच्चों को स्वेटर वितरित किए। संचालन विद्यालय के प्रवक्ता ब्रह्मा शंकर शुक्ला ने किया। आयोजन को सफल बनाने मे शिक्षक दिलीप कुमार, भूपेन्द्र गंगवार, रामेंद्र गंगवार, प्रताप, भानु, राहुल, अनूप का सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *