बरेली – विगत 41 वर्षों से चली आ रही गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए महर्षि वाल्मीकि प्रकतोत्सव मेला समिति के तत्वधान में इस वर्ष भी 42वां वाल्मीकि सद्भावना मेला अपने पूर्व स्थान माधोबाड़ी ब्रह्मपुरा स्थित मेला ग्राउंड में दिनांक 8, 9 व 10 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है। इस बार मेले में खानपान के स्टॉल के अतिरिक्त बच्चों के लिए झूले खेल खिलौनों के स्टॉल आदि का प्रबंध भी रहेगा। मेले में 60 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें जिला समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, सूचना विभाग आदि के स्टाल भी लगाए जायेंगें। इन स्टॉलों के द्वारा संबंधित विभाग अपनी-अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी जनता को देंगे तथा पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ दिलवाने हेतु आवश्यक कागज़ी कार्यवाही वहीं पूर्ण करेंगें।
मेले में 100 से अधिक सर्वजातियों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली व मुंबई के डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे। 9 अक्टूबर को स्टार नाइट होगी जिसमें अभिनेता किशोर भानूशाली, मुकेश जे. भारती व मंजू भारती अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन-मोहित करेंगें। 10 अक्टूबर को प्रख्यात कवि रोहित राकेश के निर्देशन में कवि सम्मेलन तथा प्रियांशु शर्मा के निर्देशन में डिजाइनर मुकेश दुबे के कलेक्शन का फैशन शो आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को मेले के प्रथम दिन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री माननीय असीम अरुण जी द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री माननीय अनूप प्रधान जी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास राज्य मंत्री माननीय राकेश राठौर जी उपस्थित रहेंगे। 9 अक्टूबर को मेले के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय संतोष गंगवार जी व कैंट बरेली के विधायक माननीय संजीव अग्रवाल जी संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री माननीय डॉ अरुण कुमार जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा जी रहेंगे। 10 अक्टूबर को मेले के अंतिम दिन कवि सम्मेलन का शुभारंभ बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम जी द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिथरी चैनपुर आदरणीय पप्पू भरतौल जी होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। 10 एलईडी वॉल व ड्रोन कैमरा की मदद से पूरे मेले में हर गतिविधि पर नजर रहेगी।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल, सुनील दत्त, आकाश पुष्कर, विश्वास महाजन राजकुमार शर्मा, दक्ष शर्मा, अनिल कुमार एडवोकेट, आशीष जौहरी, ज्ञानी काला सिंह, योगेश कुमार बंटी, सौरभ कुमार कठेरि या, बंटी सिंह, कमल सिंह आदि उपस्थित रहे।