धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस: कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

आजमगढ़- 73वां स्वतंत्रता दिवस आजमगढ़ जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल पूरी तरह से देशभक्ति के रंग से सराबोर रहा। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आजमगढ़ में कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया, वहीं जिले के पुलिस लाइन प्रांगण में क्वार्टर गार्द पर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई। ध्वजा रोहण होते ही आज़ादी का बिगुल बज उठा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी सर्किल के भी सीओ मौजूद रहे। जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नामित कर्मचारीगणो को 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा सम्मान चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। जिले के क्षेत्राधिकारी सदर मो. अकमल खाँ को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट विवेचक का पुरस्कार प्रदान किया गया। पुलिस महानिदेशक सिल्वर प्रशंसा चिन्ह आरक्षी मनीष सिंह साईबर सेल आजमगढ़ को अपर पुलिस महानिदेशक वारणसी जोन वाराणसी बृज भूषण द्वारा अपने कार्यालय में प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुल 60 जिसमें से 15 सब इंस्पेक्टर व 45 पुलिसकर्मियों को सराहनीय योगदान देने वाले उत्कृष्ठ सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *