राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजार में भी खुशियां लेकर आया। मुख्य बजार में आज तड़के से ही राखियों और मिठाइयों की दुकानें खुल गई। सुबह से ही इन पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। लोगों ने राखियों के साथ जमकर मिठाइयां खरीदी। बाजार में गिफ्ट की दुकानों पर भी महिलाओं और बच्चों की भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा नारियल के साथ फल —फ्रूट आदि भी जमकर बिके।
रक्षाबंधन को लेकर बाजार में नारियल और फल— फ्रूट जरूर महंगे दामों में बिके। स्टेशन रोड़ पर फल विक्रेता सुरेश सिन्धी और बन्टी भाई ने बताया कि सब्जियां जरूर सस्ती है लेकिन रक्षाबंधन को देखते हुए बाजार में पानी के नारियल 30 रुपए से लेकर 50 रुपए तक में बिक रहे है। वहीं फल – फ्रूट भी डेढ़ से दो गुना अधिक दामों में बिक रहे है।
– राजस्थान से राजूचारण