बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया होली का त्यौहार इस त्यौहार पर बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आए। तमाम तरह के रंगों से सराबोर बच्चे तो खास तौर पर उत्साहित रहे और वे हर गुजरते शख्स पर रंग और अबीर गुलाल लगाते नजर आये। लोगों ने अपने अपनों को गुझिया और अन्य मिष्ठानों से मुंह मीठा करवाया। हालांकि कोरोना महामारी के दोबारा बढ़ने से एहतियातन अधिकतर लोगों ने घरों में ही रहकर आपस में होली खेली। फिर भी होली के इस अवसर पर गाए जाने वाले गीतों का भी खूब घूम रही रंग-बिरंगे लोग नाचते गाते गली मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को अमीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को और गले लगाकर बधाई नजर आए। रंग के बाद 4 बजे ठाकुरद्वारा मंदिर पर आरती के बाद होली मिलन कार्यक्रम हुआ उसके बाद लोग जिनके घर पर गमी थी उनके घर होली मिलने का सिलसिला शुरू हुआ और लोगों ने घर जाकर होली मिली। सुबह 10 बजे प्रकाशी लाला मंदिर से राम बारात निकाली गई वह कस्बे के मैन मार्केट में होते हुये लोधीनगर चौराहा स्टेशन से वापस होकर सीकों वाली गली पर समाप्त हो गई। इस मौके पर थाना प्रभारी अश्ववनी कुमार एव चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक