धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव, हुआ विशेष संकीर्तन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को कस्बा के साहूकारा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने भगवान की आराधना की और भावपूर्ण भजन गाए। एक तरफ जहां मंदिर की सुंदरता ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भगवान श्री कृष्ण के गीतों को सुनकर भक्त भावविभोर हो गए और भक्ति में रम गए। वही कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने एक तरफ भगवान के स्वरूप की छटा बिखेर रहे थे। वही मंदिर में महिला संकीर्तन ने छठी पूजन को पूरा किया। जिसके बाद मंदिर के पुजारी सूर्य प्रकाश पाठक ने बताया कि साई सेवा समिति व मंदिर कमेटी ने एक साथ भंडारा कर लोगों को खीर, कढ़ी चावल का प्रसाद रूप में कस्बा व आसपास क्षेत्र से आए भक्तों को वितरण किया। इस अवसर पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, अजय सक्सेना, खेमपाल मौर्य, अंशुल अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, रमन जायसवाल, विशाल अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, प्रज्वल जायसवाल, पंकज शर्मा, जीतू अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, सुचित अग्रवाल, प्रिंस रस्तोगी, अनुज भारद्वाज, शीलू चौहान, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अंशु रस्तोगी, सनी सिंह, अन्ना भाई, नितिन गुप्ता, आशीष बंसल, आशीष अग्रवाल, गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू, अखिलेश अग्रवाल, राजकपूर गुप्ता, अमित सिंह, राकेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, हिमांशु सक्सेना के साथ आदि गणमान्य लोगों का सहयोग रहा। इसी तरह रामआसरे मढ़ी मंदिर पार्टी का प्रोग्राम किया गया। रामआसरे मढ़ी मंदिर के पुजारी प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि भक्तों ने प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल वितरण किया। इस अवसर पर सतीश माहेश्वरी, मोहित माहेश्वरी, प्रेम माहेश्वरी, मदन लाल गुप्ता, ठाकुर धर्मवीर सिंह सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके अलावा लोधी नगर चौराहे पर सभासद महेंद्र पाल शर्मा एवं जतिन गुप्ता ने कस्बे की मुख्य बाजार मे, वरिष्ठ व्यापारी नेता नरेश ऐरन ने कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *