बरेली। प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज विकास क्षेत्र मीरगंज बरेली में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि भाजपा नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा द्वारा किया गया। सोमपाल जी ने सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया, साथ ही प्राथमिक विद्यालय का समाज में योगदान बताते हुए साझा किया कि वे स्वयं भी सरकारी विद्यालय से पढ़े हुए हैं। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबकी सराहना बटोरी। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिखा यादव के कुशल नेतृत्व में हुए इस आयोजन में सभी अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए। बच्चों ने नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। अन्य नाटक –किसान का दर्द, दहेज प्रथा, और पिता पुत्र का रिश्ता का मंचन हुआ इन हृदय स्पर्शी नाटकों को देखकर ग्रामवासियों की भी आँखें नम हो गई।
इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिखा यादव जी ने स्वरचित कविता (शिक्षा की एक ज्योति जलाने…) से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ट अतिथि संजीव जिंदल साइकिल बाबा ने खेलों के मह्त्व पर प्रकाश डाला।
कवयित्री शिल्पी सक्सेना ने कविता के माध्यम से ग्राम वासियों को शिक्षा का महत्व समझाया।
कक्षा 4 के बच्चों ने कक्षा 5 के बच्चों को तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा करके तथा मिठाई खिलाकर विदाई दी। सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और कक्षा 5 के सभी छात्रों को उपहार दिए गए, सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान दीनानाथ जी, सहायक अध्यापिका आरती, महावीर सिंह यादव जी, हिमांशु सक्सेना जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन शिखा यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।