बरेली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) बुखारा कैंप पर 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जवानों द्वारा इस दौरान विविध कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी हुई। कमांडेंट विपिन कुमार ने इस दौरान परेड की सलामी ली। सेवानिवृत्त भूतपूर्व कर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कमांडेंट ने स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। कमांडेंट विपिन कुमार तृतीय वाहिनी भारतीय ने बताया कि आज के दिन ही तृतीय वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की स्थापना हुई थी। तब से लगातार देश हित में भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा और रखवाली करना, सीमा की जनता को सुरक्षा की भावना प्रदान करना, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा और आन्तरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा प्रबंधन आदि कार्य कर रही है। देश के हित में इसके जवान हर समय तैयार रहते है। इसके अतिरिक्त वाहिनी को अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा, किसान आंदोलन तथा कावड़ मेला (हरिद्वार) जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटियों को निर्वहन करने का भी मौका मिला है। वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से सौंपी गई ड्यूटियों को अंजाम दिया है तथा इसकी गौरवशाली बात यह है कि इन ड्यूटियों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। इस दौरान फैंसी ड्रेस, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, जवानों के लिए रस्साकशी का आयोजन हुआ। हिमवीर ब्वॉयज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।।
बरेली से कपिल यादव