सम्भल- आज एबीसी किड्स स्कूल में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमे सभी अध्यापिकाओं ने जम कर नृत्य किया ।
संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि हर साल हमारे यहा लोहड़ी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है ।
दरअसल लोहड़ी का त्यौहार फसल पकने और अच्छी खेती के प्रतीक के रूप में जाना जाता है सूर्य के प्रकाश व अन्य प्राकृतिक तत्वों से तैयार हुई फसल के उल्लास में लोग एकजुट होकर यह पर्व मनाते हैं ।इस दिन सभी लोग इकट्ठा होकर सूर्य भगवान अग्नि देवता पूजन कर उनका आभार प्रकट करते हैं ।आज उसी अवसर पर एबीसी किड्स स्कूल में लोहड़ी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल तथा सभी स्टाफ द्वारा लोहड़ी के अग्नि में तिल मूंगफली रेवड़ी डालकर मनाया गया ।इस दौरान स्कूल की अध्यापकों ने अंताक्षरी खेली व ढोल की धाप पर लोहड़ी पर्व को सेलिब्रेट किया। सभी अध्यापिकाओं ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छुपी बुराइयों को त्याग कर हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिये पावन अग्नि में तिल भेट कर करते समय हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो हम कार्य कर रहे हैं उसे किसी का बुरा ना हो।
इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यकम में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।