गाजीपुर। अक्षय तृतीया के अवसर पर ब्राह्मण जनसेवा मंच के तत्वा्वधान में लंका मैरेजहाल में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भव्य रुप से मनाया गया। मुख्य अतिथि मथुरा गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वा्मी ज्ञानंदय सरस्वती जी द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्या्र्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वर्तमान परिस्थितियों में ब्राह्मणों की दशा एवं दिशा विषय पर आगंतुकों ने गंभीरता से विचार किया और अपना पक्ष रखा। इस मौके पर मुख्य अतिथि मथुरा गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी ज्ञानंदय सरस्वती जी ने कहा कि लहुरी काशी के भूमि पर इतने ब्राह्मण जनों को एक मंच पर एक साथ देखकर अति प्रशन्सा हो रही है। ब्राह्मणों की दशा एवं दिशा बदल पाना बिना संगठित हुए संभव नही है। ऐसे कार्यक्रमों के लिए संस्था के सदस्यों को उन्हो्ने आर्शिबचन से संपृक्त किया। डा. जितेंद्र नाथ पाठक ने कहा कि ब्राह्मणों बौद्धिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्राह्मण को किसी सीमा में बांधा नही जा सकता। इस मौके पर आचार्य गोपाल जी शास्त्री, अरुण त्रिपाठी, पंडित राम मनोज त्रिपाठी, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, विनोद दूबे, विजयशंकर पांडेय, विजयशंकर चतुर्वेदी, डा. अंबिका पांडेय, बृजभूषण दूबे, पंकज दूबे, अमरनाथ तिवारी, अनंत देव पांडेय, अजय कुमार पाठक, प्रो. एसके पांडेय, कृष्णानंद उपाध्याय, डा. युधीष्ठीर तिवारी आदि लोग मौजूद थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश मिश्रा व संचालन सौरभ पांडेय तथा संयोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने संस्था द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण समिति के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित मैरेजहाल में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान परशुराम के व्यक्तिव व कृत्तिव पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गये समाज के हित के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी। इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष विजयशंकर तिवारी ने मुख्य अतिथि रामवृक्ष पांडेय, विशिष्टि अतिथि रामवृक्ष पांडेय, को स्मृति चिह्न देकर सम्मासनित किया। इस मौके पर अनिल पांडेय, कृष्णादत्त द्विवेदी, रमेश चौबे, धर्मेंद्र मिश्रा, सदानंद तिवारी, दिनेश पांडेय, सुरेश उपाध्याय, सतीश उपाध्याय, तारकश्वर दूबे, जयप्रकाश् तिवारी, राघव तिवारी, शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, सतीश पांडेय, डा. इद्रजीत पांडेय, रमाशंकर पांडेय, रामवती चौबे, चम्पा शुक्ला, कंचन चौबे, गीता चौबे, मीना चौबे, आलोक तिवारी, लल्लन पांडेय आदि लोग उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम उपाध्याय व संचालन रंगनाथ दूब विपिन दुबे ,दुर्गेश दुबे,प्रदीप दुब, आनन्द दुबे पंकज तिवारी ने किया।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर