फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। चंद्रनगर धार्मिक समिति पुराना शहर के तत्वावधान मे श्री सीताराम मंदिर चंद्र नगर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी का कार्यक्रम बड़े ही भावपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। समिति के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने बताया कि राधारानी की छठी का कार्यक्रम भावपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस मौके पर मोहल्ले की महिलाओं ने श्रीराधाजी का शृंगार कर उनकी आरती उतारी। महिला मंडल की सदस्यों ने राधारानी के छठी के मंगल गीत गए और सभी को नाचकर, गीत गाकर बधाई दी। इस मौके पर श्री राधारानी को विशेष भोग बनाया गया। सभी को पूड़ी-सब्जी, कढ़ी, रोटी-चावल, बरे एवं पुआ विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर भोज कराया गया। इस मौके पर संकीर्तन मंडल ने भजन गाए और अनेक झांकियां निकाली गई। समिति के पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, शिशुपाल, कोषाध्यक्ष पंकज राज वर्मा, सुरेश दिवाकर, राजीव गुप्ता, सर्वेश गुप्ता रहे। वही कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा रानी के भक्तों ने राधा रानी की छठी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। भक्तों ने भजन कीर्तन कर राधा रानी के जयकारे लगाएं। उसके बाद कस्बे की मेन बाजार में राजकपूर गुप्ता की दुकान के सामने राधा रानी के भक्तों ने कढ़ी चावल का भंडारा कराया। इस अवसर पर राधा रानी के भक्तों मे राजकपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला, अमित कुमार सिंह, नीरज गोयल, राजेश गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अमित गोयल, राहुल अग्रवाल, आशीष बंसल, प्रेमपाल गंगवार, मयंक अग्रवाल, दीपक गोयल, सतीश गुप्ता, संजीव शर्मा आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव