बरेली। हर साल की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में सिविल लाइन्स स्थित हनुमान मंदिर से 39वीं शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मेयर डॉ. उमेश गौतम ने विधि विधान से भगवान गणेश का पूजन किया जबकि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। जिसके बाद शोभायात्रा कुतुबखाना के निर्माणाधीन पुल की वजह से अपने परंपरागत रूट से न जाकर नावल्टी चौराहा, सिकलापुर, साहू गोपीनाथ, श्यामगंज, गंगापुर मोर कोठी होते हुए पार्टी पैलेस पहुंची। जहां शोभायात्रा का विश्राम हुआ। उसके बाद शोभायात्रा आनंद आश्रम पहुंची। यहां भगवान गणेश दो दिन रहेंगे। जिसके बाद बप्पा का धूमधाम से विसर्जन किया जाएगा। वही शोभायात्रा के दौरान ढोल-नगाड़े और बैंड बाजे की धुन पर भक्तजन भगवान गणेश के जयकारे लगाते नजर आए। इस दौरान भगवान हनुमान की सेना और श्री गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा के दौरान महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि सभी के कष्ट हरने वाले भगवान गणेश हमेशा सभी का मंगल ही मंगल करने वाले है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है। वहीं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भी सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं दी।।
बरेली से कपिल यादव