धुंध के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर हुआ खरनाक: लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

मुज़फ्फरनगर- शहर में बुधवार सुबह से एकाएक धुंध बढ़ने से गर्मी से जूझ रहे लोगों के सामने दोहरी दिक्कत खड़ी कर दी। इस धुंध के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर इस कदर खरनाक हो गया कि कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की। अचानक हुए मौसम के इस बदलाव से सड़कों पर सबसे ज्यादा दिक्कत वाहन चालकों को हुई।

क्यूंकि विजिबिलटी कम होने के साथ दम घुटने जैसा लगने से स्पीड पर फर्क पड़ा। जिस कारण शहर में कई जगह जाम जैसी भी स्थिति बनी। यही नहीं इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ने से वायु गुणवत्ता सूचकांक 421 पहुंच गया।
यूं बढ़ गया वायु प्रदूषण
वहीँ मौसम विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि वायु में पीएम 10 कणों का घनत्व बढ़ने के कारण हवा ज्यादा प्रदूषित हो गई है, एक्यूआई का स्तर दो सौ से अधिक होने पर सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है।

शहर के लोग उमस और धुंध से बेहाल हो उठे। मुज़फ्फरनगर, मेरठ,मुरादाबाद, बिजनोर में बुधवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी के साथ धुंध छाने से लोग बेचैन हो गए। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से इस धुंध का प्रकोप बताया गया है।

वही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से पहले उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। मौसम जानकारों की माने अगर बारिश नहीं हुई तो ये धुंध और हवा में प्रदूषण और ज्यादा दिक्कत कर सकता है।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *