फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। यूपी मे आगामी त्योहारों के मद्देनजर शासन के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिसके बाद तमाम धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और कई स्थलों पर ध्वनि तीव्रता कम करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिले मे भी धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर लाउडस्पीकर उतारवाए गए। इसके साथ ही कई स्थलों पर ध्वनि की तीव्रता को भी कम कराया गया है। बुधवार को कस्बा व थाना क्षेत्र के गांव मे बिना अनुमति के बज रहे लाउडस्पीकरो को धार्मिक स्थलों से हटवाया गया। जिन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति थी पुलिस ने उन जगहों पर ध्वनि प्रदूषण की वजह से कम ध्वनि से बजाने को कहा। थाना क्षेत्र में कुल 62 धार्मिक स्थल है कस्बा मे 18 मंदिर व 11 मस्जिद है। शासन के आदेश के अनुसार बरेली मे 30 धार्मिक स्थलों से उनके प्रमुखों के सहयोग और उनकी इच्छा से लाउडस्पीकर उतरवाए गए है। इन धार्मिक स्थलों में 10 मंदिरों समेत 20 मस्जिदें शामिल है। जिले मे 150 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि तीव्रता को कम किया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्र मे ऐसे धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर रही है। जिनके लाउडस्पीकर के ध्वनि की तीव्रता अधिक है। जिनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव