शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गया। यहां मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने थाने का घेराव करके तोड़फोड़ करने की कोशिश की । इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया। फिलहाल पूरे जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि केके दीक्षित नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर पैगाम मोहम्मद साहब और धार्मिक ग्रंथ कुरान के बारे में बेहद आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसके बाद समुदाय विशेष में गुस्सा भड़क गया थाने का घेराव करते वक्त भारी हंगामा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ है। फिलहाल जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है भारी पुलिस वल तैनात किया गया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा