धार्मिक टिप्पणी करने पर फैला तनाव:एक पक्ष ने जमकर किया हंगामा

आजमगढ़- आज़मगढ़ के थाना सरायमीर में धार्मिक टिप्पणी करने के विरोध में आज़ तनाव फैल गया। सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करने वाले सरायमीर बाज़ार निवासी युवक पर एनएसए लगाने कीमांग को लेकर एक पक्ष ने थाना का घेराव किया।सीओ फूलपुर और एसडीएम से वार्ता हो रही थी। पुलिस प्रशासन का कहना था कि युवक को गिरफ्तारकर जेल कल ही भेज दिया गया है। मामले जांच की जा रही है जरुरत पड़ने पर एनएसए भी लगेगा। इसीबीच प्रदर्शनकारियों नेईंट पत्थर के साथ थाना व पुलिस पर धावा बोल दिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों के बीच1 घंटा तक गोरिल्ला युद्ध चलता रहा। बाद में किसी तरह से फोर्स ने मोर्चा लेकर खदेड़ा। निज़ामाबाद एसडीएम भी पैर में पत्थर लगने से घयाल हो गए। घटना को लेकर बाज़ार में अफरातफरी मच गयी और धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गईं। बवाल की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में एसपी अजय साहनी समेत कई थानों की फ़ोर्स ने सरायमीर में डेरा डाल दिया। फिलहाल तनावपूर्णशांति है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *