सोनभद्र-अनपरा थाना अंतर्गत अनपरा सिनेमा रोड पहाड़ी क्षेत्र में बीती देर रात मंगलवार को लगभग 1:30 बजे कुछ लोगों ने धारदार हथियार से पति पत्नी पर हमला कर दिया गला व चेहरे पर भी चोट किया जिसमें पति अजय भारती एवं उनकी पत्नी पूनम पर जिससे अजय की मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुँचे अनपरा थानाध्यक्ष शैलेश राय आनन- फानन में पति – पत्नी को उपचार हेतु शक्तिनगर एनटीपीसी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने अजय भारती को मृत घोषित कर दिया एवं पूनम भारती की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं। जिसका उपचार शक्ति नगर एनटीपीसी चिकित्सालय में चल रहा है ।अनपरा थानाध्यक्ष शैलेश राय के निर्देश पर रेनुसागर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या वह उनकी टीम रिपोर्ट दर्ज कर जाँच में जुटी गई ।
रिपोर्टर-:सर्वदानंद तिवारी सोनभद्र