बिहार/मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर 7 निवासी राधाकिशुन पडित के 14 वर्षीय पुत्र श्यामबाबू कुमार की धान का भूषा लादने के क्रम में करेंट लगने से उस वक्त मौत हो गयी जब वह सरिसवा में एक सेलर से ट्रैक्टर ट्राली पर धान का भूसा लाद रहा था।भूसा लादने के क्रम में उसकी बाया हाथ का कानी उंगली विधुत के अर्थिंग तार से सट गया।नतीजतन घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेत्तिया जी. एम. सी. एच भेज दिया ।थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है । मृतक् के पिता राधाकिशुन पड़ित पेशा से कुम्हार है।जो मिट्टी का वर्तन बनाकर अपना जीविकोपार्जन करता है।मृतक् गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार से है।मृतक चार भाइयों में तीसरा नम्बर पर है।आपको बता दे कि इस हृदय विदारक घटना से पूरे पंचायत में शोक है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट