चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के धानापुर क्षेत्र से जहा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा के मौत हो गयी । मौत की खबर पाते है पीड़ित परिवार अस्पताल में हंगामा करने लगा । परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर और स्टॉप नर्स की लापरवाही ने जच्चा बच्चा को मार डाला क्षेत्र के सितापोखरी गांव निवासिनी सुजीता चौहान पत्नी राजेन्द्र चौहान 24 वर्ष अपने मायके में थी । आज सुबह 8 बजे डिलेवरी के लिए सीएससी धानापुर लाया गया था तीन धंटे बाद पीड़ित औरत को दर्द बढ़ने के बाद प्रसव के दौरान अधिक खून गिरने के कारण मौके पर ही जच्चा बच्चा दोनों की ही मौत हो गयी । मौत की खबर मिलते ही परिवार वालो ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया । देखते ही देखते पीड़ित पक्ष ने शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया । और मुआवजे सहित दोषी डॉक्टर के खिलाप कार्यवाही करने की मांग करने लगे । तकरीबन 3 धंटे के चक्का जाम के बाद क्षेत्राधिकारी सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल नायब तहसीलदार सकलडीहा बृजेश सिंह और कोतवाल सकलडीहा और थानाध्यक्ष धानापुर विनोद कुमार मिश्रा के मान मनौवल और बहुत ही समझाने बुझाने पर किसी तरह चक्का जाम को किसी तरह हटवाया गया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वाशन भी दिया गया । उधर एक तरफ स्वास्थ केंद्र धानापुर के कर्मचारियों का कहना है कि पीड़ित महिला सुबह 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा सोनी यादव के साथ आई थी । आते ही उनका रूटीन चेकअप किया गया और पीड़ित महिला का ब्लड चेक किया गया को बताया गया कि महिला के शरीर मे ब्लड बहुत ही कम है । केवल महिला के शरीर मे 7.6 ग्राम ही ब्लड था । और उन्हें तुरन्त अत्यंत रेफर वहां के डॉक्टर द्वारा कर दिया गया था । पर पीड़ित महिला के साथ आई आशा के ये कहने पर की पीड़ित परिजन कही और इलाज कराने में सक्षम नही है तथा परिजन के लिखित रूप से दिया कि आप इलाज कीजिये । लिखित लेने के बाद की शरीर मे ब्लड कम है बावजूद आप लोग इलाज कीजिये । डाक्टर का कहना है कि पीड़ित का लिखित बयान लेने के बाद इलाज शुरू किया गया पर प्रसव के दौरान अत्यधिक खून गिरने के कारण पीड़ित महिला और बच्चे को बचाया नही जा सका । मौके पर पीड़ित परिवार सहित गाँव और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।
रंधा सिंह चन्दौली