आजमगढ़। स्थानीय नगर के गोला बाजार में शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे धर्म परिवर्तन कराने की सूचना को लेकर लोगों के बीच हल्ला गुल्ला एवं उत्पात शुरू हो गया। घटना की सूचना पाकर लालगंज चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंचे और हिरासत में लिए गए 02 लोगों को उप जिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियदर्शी के समक्ष पेश किया । उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी लालगंज को मामले की जांच का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार गोला बाजार निवासी आरती पत्नी बबलू सेठ के घर शनिवार को कुछ लोग ईसा मसीह के मानने वाले आए थे। इसी बीच बाजार में कहीं किसी ने धर्म परिवर्तन कराने का आरती पत्नी बबलू सेठ के ऊपर आरोप लगाया जिस पर संघ प्रचारक अंबुज कुमार,भाजपा के संजय जायसवाल,भाजपा नेता ऋषिकांत राय,रजनीकांत तिवारी सहित चौकी प्रभारी लालगंज वहां पहुंचे जहां पर आरती के घर धर्मा देवी पत्नी चंदू राम, राधिका पत्नी राम बदन, मंजू चौहान पत्नी विजय चौहान,रानी पत्नी संतोष आदि मौके पर मिले। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला यह लोग ईसा मसीह की प्रार्थना और पूजन करते हैं। इसलिए शनिवार को यहां पर आए हैं। धर्म परिवर्तन कराने के नाम पर बबलू व आरती सहित जो लोग इनके घर पर पहुंचे थे उन्होंने स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया। लेकिन बाजार पर कई लोगों ने बताया कि पूर्व से लेकर अब तक कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का कार्य किया जा चुका है। मामले को पुलिस ने उप जिलाधिकारी के यहां पेश किया गया तो उप जिलाधिकारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़