नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव फाजिलपुर मे धर्मस्थल पर सुरक्षा दीवार बनाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे समुदाय के लोगों ने शिवलिंग को खंडित करने का आरोप लगाया। इस पर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत मे लेकर थाने ले आई। इसकी जानकारी होने पर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने हंगामा किया। एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने शिवलिंग को पुर्नस्थापित कराने के लिए आश्वासन दिया गया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। गांव फाजिलपुर गांव में धर्मस्थल पर निर्माण को लेकर लेकर बुधवार रात विवाद हो गया। प्रशासन के बिना अनुमति धर्मस्थल की सुरक्षा दीवार बनाने की जानकारी मिलने पर दूसरे समुदाय के लोग धर्मस्थल में घुस आए। आरोप है कि ब्रह्मदेव के पास रखी शिवलिंग को खंडित कर दीवार को तोड़ने का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर धर्मस्थल पर पहुंच गए। मामले को बिगड़ता देख दूसरे समुदाय के लोग अपने-अपने घरों को लौट गए। गांव में विवाद की जानकारी मिलते ही कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव और सीओ नीलेश मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों पक्षों से आठ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कुछ देर बाद ही एसडीएम उदित पवार, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह ने राजस्व टीम के साथ मौके पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों ने शिवलिंग खंडित करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अफसरों ने दूसरी शिवलिंग रखने की अनुमति देते हुए विवाद को समाप्त करने को कहा। जिस पर ग्रामीण मान गए। महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कार्रवाई और मंदिर बनवाने की मांग की। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शीघ्र ही धर्मस्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दोनों समुदाय के लोगों को आगाह किया है कि दोबारा कोई खुराफात करता है तो उसे बख्शा नही जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव