मीरगंज, बरेली। प्रदेश सरकार की कूड़ा कचरा प्रबंधन के तहत गांव करमपुर में ग्राम प्रधान ने धर्मस्थल के समीप आरआरसी सेंटर का निर्माण कराये जाने को लेकर मंदिर के पुजारी ने ग्रामीणों के साथ डीएम से शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने गुहार लगाते हुए डीएम से कही अनियंत्र जगह पर सेंटर बनवाये जाने की मांग की है। गांव करमपुर निवासी मंदिर के पुजारी जागन लाल ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव में जो शिव मंदिर बना हुआ है वहां पर रोजाना सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु भक्तगण पूरा अर्चना करते हैं। आरोप है कि ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र कुमार के द्वारा मंदिर के समीपवर्ती जगह में आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में दुर्गन्ध पैदा होने के साथ ही गंदगी भी फैलेगी। पुजारी का आरोप है कि जब उसने आरआरसी सेंटर को कही दूसरी जगह बनवाये जाने के लिए कहा तो ग्राम प्रधान पति व ग्राम पंचायत के सचिव ने धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा बकवास की तो मंदिर मे ताला डलबा देंगे। शिकायती प्रार्थना पत्र डीएम को देने वालों में मंदिर के पुजारी जागन लाल के अलावा खुशाल सिंह, भानु प्रताप, लीलाधर, राम मोहन, राजीव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। शिकायतकर्ताओं ने इस मामले को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तक शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव