बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्कूलों के खिलाफ धरने को लेकर किसान संगठन में दो फाड़ हो गए हैं। जिससे आंदोलन अंतिम सांसे ले रहा है। जबकि क्षेत्र की जनता स्कूल मे पढ़ाई चाहती है। किसान संगठन में दो फाड़ होने से शीघ्र पढ़ाई होने की उम्मीद जगी है। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन का धरना 13 दिन से चल रहा है। धरने को लेकर जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह ने जिला सचिव महिपाल सिंह को भाजपा का एजेंट बताते हुए धरने को खत्म करने की कोशिश कर रहे है। उधर जिला सचिव महिपाल सिंह ने कहा कि बर्षो से किसान यूनियन की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे। लगाए गए आरोप निराधार है। प्रदेश स्तर पर बगैर सूचना दिए स्कूलों के खिलाफ धरना दे रहे। वही प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि धरना उनकी जानकारी मे है। सोमवार को जिलाध्यक्ष को भेजकर जांच कराई जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि शनिवार से शुरू हुए आमरण अनशन पर ओमपाल यदुवंशी, लव कुमार (छात्र) दोनों ही दूसरे दिन भी बैठे रहे। किसान यूनियन ने लव कुमार, कुश कुमार, मनीष गौतम, सत्यवीर, सविता तथा आकाश की टीसी व अंकतालिका तत्काल निर्गत की जाए। इसके साथ ही सहायक अध्यापक ओमपाल सिंह को ससम्मान शास्त्री स्कूल में बहाली की जाए। किसानो का कहना है कि जब तक जिला विद्यालय निरीक्षक स्कूल के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करते तब तक अनशन जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव