सीतापुर – सहारा इंडिया की ठगी का शिकार निवेशक साथियों के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा धरने के सातवें दिन जिलाधिकारी सीतापुर से मुलाकात की गई और जिला प्रशासन के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री महोदय तक समस्या निराकरण हेतु संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गठित टीम की मुलाकात मा० मुख्यमंत्री महोदय से कराने के लिए समय सुनिश्चित करने की मांग की! उपस्थित साथियों ने कहा कि विगत सात दिनों से जारी अनिश्चित कालीन धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मा० मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो जाती!अगर दस दिनों के अंदर मुलाकात नहीं सुनिश्चित की जाती फिर संयुक्त किसान मोर्चा पीड़ित निवेशकों के साथ मा०मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राजधानी तक पदयात्रा के लिए बाध्य होगा!जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी!धरने का एक सप्ताह पूरा होने के बाद भी जिला प्रशासन की मूक दर्शता के चलते संगठन द्वारा चेतावनी हेतु मशाल यात्रा का आयोजन किया गया! सहारा इंडिया के विरोध में जनपद सीतापुर से शुरू आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है!पास पड़ोस के जनपदों सहित अन्य प्रदेशों में भी ठगी का शिकार लोगों की आंदोलन के प्रति उत्सुकता बहुत तेजी से बढ़ रही है! समूचे देश में सहारा इंडिया से पीड़ित करोड़ों लोगों में आ रही जागरूकता शीघ्र ही शासन और प्रशासन की चूले हिलाने का रुप लेती जा रही है!आज के मशाल जुलूस में शामिल पिंदर सिंह सिद्धू,शिव प्रकाश सिंह, गुरुपाल सिंह अल्पना सिंह,नवल किशोर मिश्र,शोभा लोधी, के डी राठौर, लल्लू राम, के डी निशाद,रीतेश कुमार गुप्ता,अवधेश बघेल, लखीमपुर खीरी से आए साथियों में प्रमोद गुप्ता,मनोज कुमार मिश्र, मुन्ना लाल राज,कैलाश कुमार गौतम, कौशल किशोर वर्मा,राम जीवन , संतोष कुमार अग्निहोत्री एरा खमरिया,राम प्रसाद प्रजापति,प्रेम शंकर साहू, सुशील कुमार गुप्ता,वह सीतापुर से संदीप कुमार शुक्ला,विमल दिक्षित,प्रभाती मौर्या,उदय राज सिंह आदि की अगुवाई में भारी संख्या में लोग शामिल थे!
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी