आजमगढ़- लालगंज चौकी प्रभारी को धमकी दिए जाने के मुकदमे में वांछित चल रहे तथा कथित भाजपा नेता को पुलिस ने मंगलवार की शाम को शहर के बागेश्वर नगर स्थित आवास पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। लालगंज बाजार में 24 जनवरी को खरीदारी के लिए लालगंज बाजार आयी एक महिला का उचक्कों ने सिकड़ी उड़ा लिया था। इस घटना का मुकदमा दर्ज कराने की बात को लेकर अपने को भाजपा नेता बताने वाले राम विलास साहू का लालगंज चौकी प्रभारी अनिरूद्ध सिंह से उसी दिन रात को फोन पर कहासुनी व गालीगलौज हुई थी। चौकी प्रभारी को अपशब्द कहने व धमकी देने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आडियो वायरल होते ही पुलिस के अधिकारी हरकत में आ गए। इस संबंध में लालगंज चौकी प्रभारी ने तथा कथित भाजपा नेता राम विलास साहू के अलावा जहानागंज थाना क्षेत्र के फिनिहिनी गांव निवासी सचिन चौहान पुत्र रामाश्रय चौहान, दौलताबाद गांव निवासी दिलीप यादव पुत्र शोभनाथ यादव के खिलाफ देवगांव कोतवाली में दूसरे दिन 25 जनवरी को धारा 304, 506 व 353 भादवि के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित सचिन व दिलीप को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, जबकि राम विलास साहू तभी से वांछित चल रहा था। देवगांव कोतवाल अखिलेश कुमार, विवेचक पल्हना चौकी प्रभारी, स्वाट टीम प्रभारी राजेश कुमार, अश्वनी पांडेय व महिला थानाध्यक्ष मधु पनिका ने शाम को बागेश्वर नगर स्थित आवास पर छापा मारकर आरोपित राम विलास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तथाकथित भाजपा नेता को देवगांव पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़