धमकाने व हत्या करने की नियत से जा रहे थे दोनो अपराधी:पुलिस ने धर दबोचा

वाराणसी- चेतगंज क्षेत्राधिकारी सतेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता मे मीडिया से बताया कि आज दिनांक 26/4/ 18 को देर रात्रि चेतगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा व उनकी टीम द्वारा चेकिंग अभियान चल रहा था।कि तभी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के पास दो संदिग्ध लोग मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया।

नीरज साहनी मौके से हुआ फरार

जिसमें पिछे बैठा अभियुक्त नीरज साहनी मौके से भागने में सफल रहा , पकड़े गए अभियुक्त राज अलि के पास से मौके पर 1 पल्सर बाइक जिसका नम्बर युपी 65 बीयू 4551, व 315 बोर एक अदद तमंचा बरामद हुआ।

6 मुकदमें है, दर्ज कई बार जा चुका है जेल

पकड़ा गया अभियुक्त राज अली के ऊपर कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।और वह कई बार जेल भी जा चुका है।पूछताछ करने पर उसके पास से छह और अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
राज अली का स्वयं का गैंग है। यह एक शातिर अपराधी है।

चोरी की गाड़ी काटने वालो पर होगी कार्यवाही

गाड़ी काटने वाले कबाड़ियों पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यहां पर जितने भी गाड़ी काटने वाले हैं वह सब लाइसेंसी है , परंतु कुछ लोग हैं जो इसी आड़ में चोरी की गाड़ी काटते हैं। इसलिए सभी पुलिसकर्मियों की हिदायत दी गई है।वह अचरज चैकिंग करें और यदि कोई भी गाड़ी इनके दुकान पर कटी मिलती है, तो उस की तफ्तीश किया जाएगा और बगैर कागज सरेंडर किए यदि वाहन काटते हैं तो यार जुर्म है।जो भी इस तरह का अपराध करता है तो उसके ऊपर कार्यवाही किया जाएगा।

यहाँ का है निवासी

पकडा गया अभियुक्त राज अली उर्फ इशरत अली पुत्र जलील अहमद जो C.K.65/298 बड़ी पियरी थाना चौक जनपद वाराणसी का निवासी है।

रिपोर्टर अनिल गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *