रुड़की/धनौरी।मंगलवार देर शाम गुलदार ने धनौरा गांव मे आबादी के समीप चारा लेकर लौट रहे किसान के साथ आ रहे पालतू कुत्ते पर हमला कर अपना निवाला बना लिया।
धनौरी क्षेत्र मे खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को आबादी क्षेत्र के पास गुलदार बार बार देखे जा रहे है। पिछले माह भी गुलदार द्वारा धनौरी मे चारा लेने गए किसान पर भी हमला कर दिया था।
मंगलवार देर शाम एक बार फिर गुलदार द्वारा कुत्ते को निवाला बनाने से धनौरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। गुलदार की सक्रियता के बाद से धनौरी क्षेत्र के किसान खेतों में काम करने से घबरा रहे है।टोली में किसान अपने खेतों से पशुओ के लिए चारा ला रहे हैं।तथा धनौरी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी गुलदार देखे जाने के बाद से रात्रि गस्त करने घबरा रहे है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से आबादी के समीप पिंजरा लगाने की मांग की है।इस बावत वन दरोगा सोमनाथ का कहना है कि कर्मचारियों को गस्त बढ़ाने को लेकर निर्देशित कर दिया गया है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट