बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बारह दिन पहले धनेटा फाटक कालोनी में एक घर के सामने से चुराई गई बाइक का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। बाइक ढूंढ निकालने का भरोसा दिलाने वाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना तो दूर, बाइक स्वामी को चोरी की तहरीर तक रिसीव करके नहीं दी है। थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका निवासी अशोक रस्तोगी 22 फरवरी 2023 को दिन में धनेटा फाटक के पास स्थित काॅलोनी में अपने रिश्तेदार राकेश रस्तोगी और उसी रात में उनके एक पड़ोसी की बेटियों के विवाह समारोहों में शरीक हुए थे। अपनी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक यूपी25 बीएन 0988 उन्होंने राकेश रस्तोगी के घर के सामने ताला लगाकर खड़ी की थी। आधी रात के बाद कोई चोर लाॅक तोड़कर बाइक को चुरा ले गया। अगली सुबह बाइक चोरी होने पर आसपास ढूंढ-खखोड़ की गई लेकिन कोई पता नहीं लगा। बाद में उसी दिन बाइक स्वामी अशोक रस्तोगी ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में बाइक चोरी की तहरीर भी दी लेकिन चुराई गई बाइक को थाना पुलिस बारह दिन गुजरने के बाद भी खोज नहीं पाई है। बाइक स्वामी अशोक का कहना है कि उनकी तहरीर पर हलका इंचार्ज दारोगा ने धनेटा फाटक पर जाकर उनकी मौजूदगी बाइक चोरी के बाबत तफ्तीश तो की थी लेकिन आग्रह करने पर भी न तो बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की और न ही तहरीर रिसीव करके दी। तहरीर की रिसीव्ड काॅपी मांगने पर कह दिया कि तहरीर लेकर क्या करोगे? आपको चोरी गई बाइक हम ढूंढकर आपको दिला देंगे। पुलिस के दावे पर भरोसा करके अशोक रस्तोगी अपनी चोरी गई बाइक जल्द ही मिल जाने की उम्मीद लगाए हुए हैं लेकिन पुलिस की निष्क्रियता और रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो पाने की वजह से चोरी गई बाइक मिलने की उनकी उम्मीद धुंधली पड़ती जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव