बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में धनेटा फाटक पर लकड़ी की छाल से भरी ओवरलोड ट्राली का जॉइंट टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। इससे ट्रॉली फाटक के बीच में ही फंस गई। इससे रेल व सड़क यातायात घंटों तक बाधित रहा। गुरुवार को धनेटा क्रॉसिंग पर मीरगंज की तरफ से शीशगढ़ जा रही लकड़ी की छाल से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली का अप लाइन पर ट्राली का जॉइंट टूट गया। इससे ट्रैक्टर-ट्राली सड़क के बीचोंबीच खड़ी रह गई और मार्ग अवरूद्ध हो गया। रास्ता बंद होने से कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब दो ढाई घंटे तक ट्रॉली लाइन के बीच में ही खड़ी रही। जेटमैन ने बताया कि रेलवे पुलिस ने ट्राली को किसी तरह लाइन से हटाकर लगभग 20 मीटर आगे धनेटा शीशगढ़ रोड पर बढ़ाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद रेल आवागमन सुचारू हो गया किन्तु धनेटा-शीशगढ़ मार्ग धनेटा फाटक पर शीशगढ़ को जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। ट्रैक्टर चालक ट्रॉली रेलवे लाइन पर गिरते ही ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। दो घण्टे तक पूरी तरह धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर जाम लगा रहा उसके बाद भी ट्राली सड़क पर पड़े रहने से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। धनेटा क्रॉसिंग पर दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते आबादी के बीच से दिन रात ओवरलोड वाहनों का आना जाना लगा रहता है। जिससे सड़क किनारे लगी दुकानों व राहगीरों का पर खतरा बना रहता है।।
बरेली से कपिल यादव