बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव धनेटा के प्राथमिक विद्यालय को सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने बीती सोमवार की रात प्राथमिक विद्यालय का ताला काटकर रसोई में रखे थाली, गिलास, खाना बनाने के भगौने, कुकर, कढ़ाई, बाल्टी, अध्यापक और विद्यार्थियों के लिए अलग अलग बनाए गए दोनो शौचालयों के लोहे के दरबाजे चोर काट कर ले गए। मंगलवार की सुबह नौ बजे जब विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक विद्यालय पहुंचे तो चोरी होने का पता लगा। स्कूल इंचार्ज अध्यापक रामप्रसाद ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखने को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं करके इंचार्ज अध्यापक को समझाकर वापस भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव