धनवंतरि छात्रावास जर्जर होने पर छात्रों से कराया खाली

बरेली। एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज का भवन कई साल पहले जर्जर की श्रेणी मे शामिल किया गया था। अब कॉलेज का धनवंतरि छात्रावास पूरी तरह जर्जर की श्रेणी में घोषित हो गया। इसके बाद इसे छात्रों से खाली करा लिया गया है। एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रबंधन ने 40 कमरों के धनवंतरि छात्रावास को जर्जर घोषित कर खाली करा लिया है। इसमें लगभग 70 छात्र रह कर पढ़ाई कर रहे थे। बीते दिनों राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) व लखनऊ की टीमों ने आकर कॉलेज के छात्रावास को रहने लायक नही बताते हुए इसे मानकों में फेल कर दिया। छात्रावास के बाहरी कमरों और स्तंभ पर दरारें आ चुकी हैं। बता दें कि दो माह पहले बारिश के समय में ही छात्रावास के छज्जे की दीवार आधी रात को गिर चुकी है। वहीं कॉलेज के भवन की स्थिति भी खराब है, इसे 2017 से ही जर्जर श्रेणी में शामिल किया गया है। इसमे जगह-जगह सीलन और दरार आ चुकी है। जिसमे प्रतिदिन न्यूनतम 200 मरीजों की आवाजाही, 200 डॉक्टरों और कर्मचारियों का स्टाफ और 350 से अधिक छात्र-छात्राएं व इंटर्न का आवागमन होता है। जिसके नव निर्माण के लिए आठ साल से जमीन की तलाश जारी है। पूर्व प्राचार्य प्रो. डीके मौर्य के प्रयासों के बाद भी शहर में कॉलेज निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन नहीं मिल सकी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीती शर्मा ने बताया छात्रों के जीवन से समझौता नही किया जा सकता इसलिए छात्रावास एक सप्ताह पहले खाली करा लिया गया है। अब आगे की योजना निदेशालय से तय की जाएगी। वहीं डीएम से मिलकर कॉलेज के लिए जमीन तलाशने की योजना बनाई जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *