धनराशि बढ़ाने पर खुद्दाम-ए-हज समिति ने बैठक कर की निन्दा

भदोही। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सफ़रे हज पर जाने वाले आजमीन हज की दुशरी किश्त की सूची जारी करते हुए कहा कि बचे हुए किश्त की आखिरी तारीख 23 मई तक रकम को जमा कर दिया जाय। इस संबंध में खुद्दाम-ए-हज समिति की बैठक मंगलवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित समिति के संरक्षक हाजी सौदागर अली अंसारी के आवास पर हुई। जिसमें हज राशि में बढ़ोत्तरी कर दिए जाने की निन्दा की गई। वहीं इस वर्ष मुकद्दस सफरे हज पर जाने वाले जायरीनों से 23 मई से पहले शेष धनराशि जमा करने की बात कही गई।

इस दौरान समिति के संरक्षक अब्दुल कादिर बाबू अंसारी ने कहा कि इस वर्ष सफर-ए-हज पर जाने वाले जायरीनों की धनराशि में बढ़ोत्तरी कर दी गई। जो काफी निन्दनीय है। कहा कि धन राशि में बढ़ोत्तरी कर दिए जाने से बहुत से आजमीन-ए-हज की परेशानियां बढ़ जाएंगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया का यह निर्णय गैर जिम्मेदाराना है। वहीं समिति के सरपरस्त हाजी सौदागर अली अंसारी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ग्रीन कटेगरी में 32500 और अजीजिया कटेगरी में 31700 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई। ग्रीन कटेगरी वालों को अब 2 लाख 72 हजार 100 रुपए चुकाने पड़ेंगे तो वही अजीजिया कटेगरी वालों को कुल 2 लाख 37 हजार 900 रुपए देने होंगे। श्री अंसारी ने कहा कि दोनो कटेगरी के आजमीन-ए-हज ने 81-81 हजार रुपया पहली किश्त के रुप में जमा कर चुके है। ग्रीन कटेगरी वालों को एक लाख 91 हजार 100 रुपए तथा अजीजिया कटेगरी वालों को 1 लाख 56 हजार 900 रुपए 23 मई तक जमा करना अनिवार्य है। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक हाजी शाहिद हुसैन अंसारी व संचालन प्रदेश महासचिव मौलाना सोहैब आलम नदवी ने किया

इस मौके पर हाजी युसूफ इमाम सिद्दीकी हाजी आजाद खां बापू हाजी इश्तियाक अहमद सिद्दीकी हाजी मुनीर अंसारी हाजी इमाम बेग हाजी हबीबुल्लाह हाजी जाहिद अली व आफताब अंसारी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे है।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *