बरेली। धनतेरस का दिन इस बार बरेली के लोगों के लिए सौभाग्य लेकर आया। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा आयोजित प्लॉट नीलामी में इन लोगों के नाम लॉटरी में निकलते ही उनके चेहरे खिल उठे। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अंतर्गत आयोजित लॉटरी ड्रॉ में भाग्यशाली लोगों का चयन हुआ। इस प्रक्रिया के जरिए बीडीए को करीब 150 करोड़ रुपये की आय हुई है। लॉटरी ड्रॉ का आयोजन बीडीए के रामगंगा नगर स्थित नवीन कार्यालय भवन में किया गया। बीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. ए. मणिकंडन ने जानकारी दी कि आवासीय, व्यवसायिक संपत्तियों की नीलामी हुई। इस नीलामी से प्राधिकरण को 150 करोड़ की आमदनी हुई। संपत्तियों में आवासीय और व्यवसायिक भूखंड, शोरूम, स्कूल भूखंड, नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर के प्लॉट रहे। प्लॉटों की आवंटन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना की खासियत, आधुनिक सुविधाओं से लैस उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बातया कि ग्रेटर बरेली आवासीय योजना का विस्तार बरेली-बिसलपुर मार्ग (60 मीटर चौड़ा) और लखनऊ-दिल्ली बड़े बाईपास (80 मीटर चौड़ा) के पास स्थित है। योजना में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल सड़कें तथा 18 मीटर चौड़ी आंतरिक सड़कें बनाई गई हैं, जिससे आवागमन सुगम और सुविधाजनक होगा। इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता है कि सभी विद्युत लाइनों को भूमिगत किया गया है, जो सुरक्षा और सौंदर्य दोनों में वृद्धि करता है। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी योजनाओं के तहत प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, ताकि शहरवासियों को व्यवस्थित और बेहतर आवास मिल सके। बता दें कि बरेली विकास प्राधिकरण प्रदेश का पहला प्राधिकरण है जो किसानों से आपसी सहमति के साथ भूमि खरीदकर योजनाओं का विकास कर रहा है।।
बरेली से कपिल यादव
