धडल्ले से हो रहा अवैध र्निमाण: नोएडा जैसी घटना का है शायद इंतजार

•जब कोई इमारत गिरेगी क्या तभी होगी हलचल
•टीम ने किया गजब का खुलासा
•कद्दावर मंत्री ही दिखा रहे TSR को ठेंगा
•नक्शा ग्राउंड + दो फ्लोर का पास और बना रहे छः मंजिल

देहरादून- राजाराम विहार आवासीय कॉलोनी में बन रही छः मंजिल व्यवसायिक बिल्डिंग जो जसवीर कौर उर्फ सोनिया रावत आनंद के द्वारा बनबाई जा रही है उसका नक्शा mdda से मात्र G+2 फ्लोर का ही पास कराए जाने की जानकारी मौके पर पहुँची टीम ने दी। अधिशाशी अभियंता एच सी एस राना ने बताया कि उक्त बिल्डिंग का चालान पहले ही काटा जा चुका है तथा उसका वाद विचाराधीन है । वाद के निस्तारण तक किसी प्रकार का भी निर्माण कार्य अवैध होता है तथा उल्लघन की दशा में बिल्डिंग को तत्काल सील कर दिया जाता है। उल्लंघन व अवैध निर्माण के कारण एक दो दिन में सीलिंग की कार्यवाही कर दी जाएगी।
ऐसी भी जानकारी मिली है जिस भूखंड पर विशालकाय निर्माण चल रहा है उसके दो स्वामी हैं और नक्शा केवल एक के द्वारा ही पास कराया गया है। उक्त प्रकरण पर पूरी जांच के बाद ही कल तक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ज्ञात हो कि पूरे नगर में मदद के सेक्टर अनुसार जेई,एई व सुपरवाइजर तैनात हैं फिर भी अवैध निर्माण होता रहा, जो भी जांच व कार्यवाही का विषय है क्योंकि यदि यह तैनात अधिकारी मुस्तैद होते तो उक्त अवैध निर्माण नही होता और मजदूर का बच्चा अकारण ही मौत का शिकार न होता। यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण अधिकारियों के हाथ कांप रहे है।
-सुनील चौधरी ,देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *