बिहार/विभूतिपुर (समस्तीपुर ) प्रखंड के बोरिया गांव में उस समय मातम छा गया जब गाँव वालों को दो सगी बहनें काजल कुमारी और गुड़िया कुमारी के मौत की खबर मिली।
बताया जाता है कि दोनो बहन मिट्टी काटने गयी थी जहां धसना गिरने से दोनों बहन की मौत हो गयी। मृतक की पहचान भूषण झा के दोनों पुत्री के रूप में हुई है। काजल कुमारी की उम्र 10 वर्ष तथा गुड़िया कुमारी की उम्र 07 वर्ष बताया गया है।परिजनो का रो रो कर बुरा हो गया है।काफी संख्या मे लोग आकर मृतक के परिजनो को ढाढस बंधा रहे थे ।तथा सभी के ऑखो से ऑसू निकल रहे थे।
रंजीत कुमार, विभूतिपुर