फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव धंतिया से गिरफ्तार हुए चौदह साइबर ठगों को आखिरकार हाईकोर्ट से जमानत मिल ही गई। इससे पहले जिला न्यायालय ने सभी की जमानत आठ सितंबर को खारिज कर दी थी। जेल से जमानत पर छूटे सभी आरोपी अब अपने घर पहुंच चुके है। गांव में चर्चा है कि इनमें से कई आरोपियों ने जेल से निकलने के बाद दर्जनों खातों से मोटी रकम निकाली है। रकम निकालने के लिए सीबीगंज क्षेत्र के एक एटीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस को उनके छूटने की भनक तक नहीं लगी है। उनकी निगरानी भी नहीं की जा रही। जिससे ठगों का धंधा जोरों पर चलने की बात कहीं जा रही है। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र का गांव धंतिया साइवर ठगी के मामले में देश भर में अपनी पहचान बना चुका है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 21 जुलाई को एसपी अभिषेक वर्मा ने टीम के साथ गांव में दबिश देकर बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर जमशेद समेत 14 ठगों को गिरफ्तार किया था। 14 नवंबर को नोएडा पुलिस ने बरेली के दो ठगों को गिरफ्तार किया तो फिर से धंतिया गांव को जोड़ा गया। रविवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर गांव के ही तीन और साइबर ठगों को उठाया लेकिन आरोप है कि सभी से सांठगांठ कर छोड़ दिया। थाना इज्जत नगर इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि आरोपितों की जमानत हो चुकी है। दो वाहन भी छूट गए है। अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव