द‘ इन्स्टीटियूशन ऑफ इन्जीनियर्स (इण्डिया),बरेली के तत्वावधान में 14 वीं वार्षिक आम बैठक हुई संपन्न

बरेली। द‘ इन्स्टीटियूशन ऑफ इन्जीनियर्स (इण्डिया), बरेली के तत्वावधान में इंजीनियर्स भवन के सभागार में 14 वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन हुआ।

इस बैठक में बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल के नौ राजस्य जिले के प्रतिष्ठित कॉपोरेट सदस्यों ने बैठक में भारी संख्या में भाग लिया। इं राज गोयल, चेयरमैन, ने सवका स्वागत करते हुऐ इन्स्टीटियूशन की महत्ता को विस्तार से वर्णित किया। उन्होने कहा कि इन्स्टीटियूशन विश्व की सबसे बडी प्रोफेशनल संस्था है एवं विज्ञान एवं अभियंत्रण के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत में अभियंत्रण ज्ञान एवं अनुभाव प्रदत्त करते हुऐ अपने नाम को सार्थक कर रही है।

संयोजक इं. के.के. अग्रवाल ने बताया कि बरेली लोकल सेंटर सन् 2011 में स्थापित हुआ और अभिंयत्रण के क्षेत्र में नई उचाइंया प्राप्त कर रहा है।इं. सुधीर गुप्ता ने वताया कि बरेली लोकल सेन्टर पूरे भारत का प्रथम रहा।

सचिव इं के.पी. मधवार ने वर्ष 2023-2024 की तकनीकी गतिविधियों एवं वार्षिक लेखा के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने पिछले वर्ष 2023-2024 का बजट व तकनीकी गतिविधियों की ताली बजाकर प्रशंसा की।

आज 14बीं वार्षिक आम बैठक इंजीनियर्स भवन में नवनिर्मित चेयरमैन इं. बी. एस. बाजवा, व इं. डी.एन. यादव को तत्तकाल चेयरमैन इं. राज गोयल व सचिव इं. पी. के. मधवार ने कार्यभार सौंपा।

सचिव इं. डी. एन. यादव ने अतिथियों/ मुख्य अतिथियों एवं सभी के प्रतिष्ठित कॉपोरेट सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

जिसमें लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, हाइडिल, राजकीय निर्माण निगम एवं सभी इंन्जीनियर्स कालेजो के डारेक्टर तथा इफ्को ऑवला आदि के इंजीनियर्स एवं व्यवसाई इंजीनियर्स ने भाग लिया।

14 वीं वार्षिक आम बैठक में इं. सुधीर गुप्ता, इं. के. बी. अग्रवाल, इं. ईश ककड़, इं. सुभाष मेहरा, इं. ए. के. जैन, इं. हरीश गुप्ता, इं. बी.एस.बाजवा, इ. एम.के.अग्रवाल, डा. सुधाकर जैन, इं. डी. कालरा आदि इफको ऑवला के सदस्य आदि उपस्थित थे।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *